'महिला विधि भारती' त्रैमासिक पत्रिका के अंक 90, का लोकार्पण
माननीय श्री महेश शर्मा , केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार 'महिला विधि भारती' त्रैमासिक पत्रिका के अंक 90, का लोकार्पण करते.हुये। साथ हैं डा. सुभाष कश्यप, न्यायमूर्ति श्री एस.एन. कपूर, श्री राजीव शुक्ला, सन्तोष खन्ना, डा. भाट्टी, श्री जगदीश बतरा। अवसर है विधि भारती परिषद् की एक-दिवसीय राष्टीय संगोष्ठी 'भारत में चुनाव और हिंदी और चुनाव सुधार'। 29.3.2017
|